
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। जिले में भी अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने के लिए कांग्रेस आलाकमान द्वारा गठित किए गए एआईसीसी ऑब्जर्वर की टीम ने पत्रकार वार्ता कर अपनी राजनीतिक विचारधारा के साथ-साथ संगठन को कैसे मजबूत किया जाना है। उस पर जानकारी साझा किया। साथ ही कहा कि टीम चार दिनों तक कार्यकर्ताओं और आमजन से फीडबैक ले रही हैं।
एआईसीसी ऑब्जर्वर सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का और म.प्र. कांग्रेस कमेटी सांसद ओमकार मरकाम और संगठन प्रभारी कविता पाण्डेय सिंगरौली पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए ऑब्जर्वर सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का ने कहा कि अहमदाबाद में हुई एआईसीसी और सीडब्ल्यूसी की बैठक में निर्णय के बारे में बताया। अभियान में जिला कांग्रेस, मंडल, ब्लॉक और बूथ कमेटी हैं। इसका पुनर्गठन किया जाएगा। इसमें हम कार्यकर्ताओं, सिविल सोसाइटियों सहित नेताओं से भी चर्चा करेंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश भर के जिलों में ऑब्जर्वर पहुंचेंगे। ऑब्जर्वर सभी विधानसभाओं के हर ब्लॉक और मंडल सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता से चर्चा करेंगे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कैसे चयन कर पाएंगे और उसे अधिकार दे पाएंगे, पार्टी को कैसे मजबूत कर पाएंगे। इसके लिए आईसीसी और सीडब्ल्यूसी का एक प्रयास है कि संगठन को कैसे मजबूत करना है।
आने वाले समय में हमारी विचारधारा की लड़ाई, हमारे संकल्प, हमारे मिशन को लेकर खड़गे और राहुल गांधी की जो परिकल्पना और रोड़ मैप है, उसे कैसे पालन करें कि हमारे जिला कांग्रेस कमेटी हमारे संगठन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हैं कि इस अभियान में शामिल हो जाइए। कोई भी कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी के पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं आवेदन करिए। इसके लिए पार्टी के प्रति समर्पण और उसके विचारधारा को आगे ले जाने के साथ-साथ मेहनती होना चाहिए। हम सब की बात सुनेंगे उसके बाद कार्यकता, सिविल सोसाइटी और मीडिया से भी फीडबैक लेकर 30 जून तक पार्टी हाई कमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के गठन के बाद एग्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन होगा। हम यहा चार दिनों के दौर में है। वहीं मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि जिले में पार्टी की दो दशक से अधिक समय से लगातार हार के पीछे गुटबाजी प्रमुख बजह रही या फिर कुछ और जिसके जवाब में ऑब्जर्वर पार्टी के भीतर की बात है कह कर गोलमाल जवाब देते रहे। वही सांसद ओमकार मरकाम ने भी संगठन के गतिविधियों से अवगत कराया है। इस दौरान जिला प्रभारी कविता पाण्डेय, जिलाध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।