राजस्व सीमांकन अभियान चितरंगी में संपन्न — प्रशासन की सक्रियता से विवादों का शांतिपूर्ण समाधान।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी 

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल चितरंगी, मौहरिया एवं कोरावल में दिनांक 13 से 15 जून 2025 तक तीन दिवसीय राजस्व सीमांकन अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्राप्त कुल 8 सीमांकन आवेदनों पर राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त उपस्थिति में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण कार्यवाही करते हुए भू-सीमा विवादों का समाधान किया गया।अभियान के अंतर्गत ग्राम घोघरा, कैथानी, रमडिहा, कुशाही, बड़गड़ी, रतनपुरवा, केकराई एवं शिवपुरवा में सीमांकन कार्य संपन्न हुए। नागरिकों द्वारा प्रस्तुत आराजी नंबरों के आधार पर सीमांकन की कार्यवाही निर्धारित तिथियों पर मौके पर ही की गई। ग्राम देवरा स्टेडियम स्थल का विवाद भी शांतिपूर्वक सुलझा,देवरा में प्रस्तावित नवीन स्टेडियम स्थल का सीमांकन अत्यधिक विवादास्पद था। किन्तु प्रशासन की तत्परता, समन्वय और नेतृत्व के कारण यह कार्य भी पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहा। इस संपूर्ण अभियान को सफल बनाने में चितरंगी तहसीलदार  ऋषि नारायण सिंह की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, उनके मार्गदर्शन में राजस्व टीम ने पूरी निष्ठा से कार्य किया, जिससे विवादों का समाधान सहज व संवेदनशीलता के साथ संभव हो सका। प्रशासनिक समन्वय और टीम वर्क रहा उत्कृष्ट, चितरंगी उपखंड अधिकारी सुरेश जादव एवं एसडीओपी अरुण कुमार सोनी के नेतृत्व एवं सतत निगरानी में चला। साथ ही थाना प्रभारी गढ़वा विद्यावारिध तिवारी, टी.आई. राजेन्द्र पाठक, एस.आई. सुरेश वर्मा, वंशपति कोल, मनोज सिंह चौहान और पुलिस बल की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र तिवारी (मौहरिया), हरि प्रसाद बैस (कोरावल), वृजेश कुमार पांडे, चितरंगी हल्का पटवारी रमाशंकर बैस, रामलाल सिंह, रानू मंडलोई, राहुल मालवीय एवं अखिलेश कुमार पटेल समेत टीम ने पूरे समर्पण के साथ कार्य किया। जनसंतोष और प्रशासनिक सराहना,भू-सीमा से जुड़े विवाद प्रायः जटिल होते हैं, लेकिन प्रशासन की निष्पक्षता, सूझबूझ और तत्परता के चलते सभी कार्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। लाभान्वित ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया। यह अभियान न केवल विधि-व्यवस्था की दृष्टि से आदर्श रहा, बल्कि प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास, संवाद और सहयोग का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!