
न्यूजलाइन नेटवर्क – शक्तिनगर संवाददाता – अमित दुबे
शक्तिनगर/ सोनभद्र । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर, शक्तिनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी परिसर, शक्तिनगर स्थित अंबेडकर भवन में एनटीपीसी शक्तिनगर के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक राजीव कुमार कोटकर तथा वनिता समाज एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर की अध्यक्षा पीयूषा कोटकर ने किया। इस अवसर पर राजीव कोटकर ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। योग के द्वारा हम स्वस्थ और निरोगी काया हो सकते हैं । योग को अपने जीवन में प्रतिदिन अभ्यास में लाएं ताकि हम अपने देश को रोग मुक्त बना सकें। इस अवसर पर योग गुरु नरेश मोहन एवं रश्मि गुप्ता ने योग का प्रशिक्षण दिया योग। शिविर में एनटीपीसी के राजभाषा अधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश संजीव कुमार सहित अधिकारियों एवं कर्मचारी के साथ-साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र एवं अध्यापक गण ने योग अभ्यास किया।
काशी विद्यापीठ से डॉ मनोज कुमार गौतम अंबरीश कुमार आदि ने योग अभ्यास किया। कार्यक्रम का संयोजन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद ने किया।