बिग ब्रेकिंग न्यूज : अद्वितीय चमत्कार – मृतक ले रहे राशन तो वहीं महिला बन पुरूष भी उठा रहे लुफ्त

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : यूं तो छत्तीसगढ़ में कई विभागों व योजनाओं के चलते आए दिन कई चमत्कारिक घटनाएं सामने आती रही है चाहे वह अवैध तरीके से राशि आहरण हो या सनीलियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ, ऐसे ही एक अद्भुत चमत्कार मुंगेली में भी खाद्य विभाग में देखने को मिल रहा है।

जहां मुंगेली खाद्य विभाग में अद्भुत चमत्कार में वर्षों पहले मृत हितग्राहियों के नाम आज तक किया जा रहा राशन आबंटन व अवैध तरीके से कराया जा रहा आहरण..! जिससे शासन को प्रति माह करोड़ों का राजस्व अवैध लाभ में लुटाना पड़ रहा है। कई विषयों पर समय-समय पर शिकायतें भी आती रही हैं पर खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मानो सांप सूंघ गया हो, कार्रवाई के नाम पर टस से मस नहीं करते दिख रहे हैं।

कई ऐसे विरले चमत्कार भी देखने मिल रहे जिसमें रिश्वत लेकर राशनकार्ड बनाने का हद इस तरह बढ़ा कि अविवाहित पुरुष का लिंग महिला बताकर कर दिया गया राशनकार्ड जारी।

खबर लिखे जाने तक न्यूज़लाइन नेटवर्क का उक्त विषय पर रिसर्च जारी है विस्तृत खबर जल्द ही…बने रहें सिर्फ दैनिक न्यूजलाइन नेटवर्क, छत्तीसगढ़ के साथ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!