संगठन के रीढ़ हैं योग साधक/कार्यकर्ता उनका सम्मान जरूरी —- बृजमोहन

रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में योग साधकों को किया गया सम्मानित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के स्वामी बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के दिशा निर्देशन पर जनपद सोनभद्र में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही भव्य व दिव्य रूप से मनाया गया। योग साधकों/कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे तथा मुख्यालय के सभी कुशल मार्गदर्शक, संयोजक, संरक्षकों के कुशल नेतृत्व में योग साधक/कार्यकर्ता सम्मान समारोह रविवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में रखा गया।
मुख्य अतिथि युवा भारत राज्य प्रभारी भ्राता बृजमोहन ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाना निहायत जरूरी है। इसके लिए समय- समय पर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का आयोजन होना चाहिए। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से आए विशिष्ट अतिथि अवधेश योगी ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग जरूरी है। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुई, दीप प्रज्वलन में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ कुशल मार्गदर्शक रमेश राम पाठक, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग साधक चन्द्र बहादुर सिंह, सोशल मीडिया राज्य प्रभारी बहन पल्लवी, गोपाल दास केसरी, हरिप्रसाद यादव, बलदाऊ श्रीवास्तव, विमल कुमार सिंह, पन्नालाल सोनी, भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, पतंजलि योग समिति जिला महामंत्री, विनोद कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, उमेश तिवारी, अनिल शर्मा मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार पाठक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के सभी तहसीलों से आए पदाधिकारीयों तथा प्रत्येक योग कक्षाओं से नियमित योग साधकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव, युवा भारत जिला प्रभारी मयंक दुबे, दुद्धी तहसील से सीताराम मौर्य, बलराम मौर्य, मिथिलेश कुमार, गुप्तेश्वर, सावित्री बहन, पूर्णिमा, रितु, नागेंद्र नाथ चौबे, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामसेवक पांडेय, हरिनारायण मिश्रा, लक्ष्मी नारायण पांडेय, अभियोजन अधिकारी शशांक शेखर कात्यायन, धनंजय कुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार जायसवाल, दयानंद मौर्य, सावित्री बहन, रूप नारायण सिंह, राजू प्रसाद सोनी, प्रेम प्रकाश शुक्ला समेत काफी संख्या में योग साधकों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम कुशल संचालन सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव द्वारा किया गया। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम बीच-बीच में होते रहने से कार्यकर्ताओं का उत्साह बना रहता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!