जनसुनवाई में नेत्रहीन बेलन यादव को मिली सुगम केन, कलेक्टर ने खुद किया वितरण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक भावुक क्षण देखने को मिला जब नेत्रहीन बेलन लाल यादव पिता लालमनि यादव, निवासी ग्राम गड़ईगांव तहसील सरई, अपनी समस्या लेकर कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के समक्ष पहुंचे। उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें दैनिक जीवन के लिए सुगम केन (स्मार्ट केन) उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर शुक्ला ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए आवेदन को गंभीरता से सुना और नेत्रहीन बेलन यादव को कुर्सी पर बैठाकर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान ही उन्हें सुगम केन प्रदान की जाए। तत्पश्चात कलेक्टर ने स्वयं अपने करकमलों से सुगम केन प्रदान की।सुगम केन प्राप्त करते ही बेलन यादव की खुशी देखने लायक थी। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट केन अब उनके लिए एक मजबूत सहारा बनेगी और वे अपनी दैनिक गतिविधियां ज्यादा सुगमता और आत्मनिर्भरता के साथ कर सकेंगे। बेलन यादव ने जिला प्रशासन एवं कलेक्टर शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक नई उम्मीद है उनके जीवन के लिए। इस भावुक पल ने जनसुनवाई को एक संवेदनशील और सकारात्मक दिशा दी, जिससे प्रशासन की जनकल्याणकारी सोच स्पष्ट रूप से उजागर हुई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!