न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनसीएल परियोजना निगाही के खदान का गंदा पानी नन्दगांव एवं नवानगर के बस्तियों के करीब चार दर्जन घरों में घुस गया। जहां लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। उनकी घरेलू एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों को भारी नुकसान पहुंचा है। वही इसकी जानकारी मिलते ही ननि की जेसीबी मशीन पहुंच पानी के निकासी के लिए प्रयास शुरू कर दिये।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह विंध्यनगर एवं निगाही-अमलोरी ईलाके में तेज बारिश हुई थी। जिसमें बताया जाता है कि एनसीएल परियोजना निगाही का खदान पानी एवं मलवा अचानक नन्दगावं और नवानगर के बस्तियों के करीब चार दर्जन घरों में घुस गया। अचानक घरों में पानी व मलवे को देख रहवासी हैरान एवं परेशान हो गये। इतना ही नही अचानक खदान का गंदा पानी एवं मलवा घरों में घुसने से घरेलू सामग्री, फर्नीचर एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं का भारी नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि इसकी जानकारी नगर निगम को दी गई। जहां नगर निगम का अमला एवं जेसीबी मशीन को लेकर प्रभावित नवानगर एवं नन्दगांव पहुंच पानी निकासी के लिए व्यवस्था शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान यहां के दर्जनों रहवासी, बाल-बच्चे काफी परेशान हुये।
पार्षद के पत्राचार का नही दिखा कोई असर:- ननि के वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद शिवकुमारी ने महाप्रबंधक एनसीएल परियोजना निगाही को 25 जनवरी 2023, 09 फरवरी, 15 जुलाई, 23 अक्टूबर 2024 एवं 06 नवम्बर 2024 को पत्र लिखकर नवानगर में नाला निर्माण के लिए कहा था। ताकि खदान का गंदा पानी इसी नाले से निकल जाये, लेकिन पार्षद का आरोप है कि एनसीएल ऐसे जगह कार्य कराता है जहां उनके चहेतो को लाभ मिलता है। इस ज्वलंत मुद्दा का निराकरण नही कर पाया। लिहाजा आज फिर से घरों में परियोजना का गंदा पानी जमा हो गया।