तालाब में मछली पकड़ने गए 03 बच्चे डूबे, एक की जलसमाधी, दो को किया गया रेस्क्यू

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले के जयंत क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना पेश आई, जहां बारिश के मौसम में तालाब में मछली पकड़ने गए तीन बच्चों में एक की जान चली गई, वही दो अन्य को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। घटना चौकी अंतर्गत जैतपुर श्मशान घाट के पास एक नाले में शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे घाटी, जहां मछली पकड़ने गए जैतपुर निवासी तीन बालक रवि साकेत पिता राजेंद्र साकेत, रोहित साकेत पिता सुरेंद्र साकेत एवं अंशु साकेत पिता बृजेंद्र साकेत पानी के बहाव के कारण नाले में गिर कर डूबने लगे। वहां के स्थानीय लोगों द्वारा रवि एवं रोहित साकेत को तत्काल रेस्क्यू कर लिया गया परंतु अंशु को वह बचा नहीं पाए। इस घटना की सूचना जयंत चौकी में दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और लापता बालक की तलाश शुरू की।

पुलिस ने जहां जेसीबी की मदद से तालाब के किनारे झाड़ियां को साफ करने समेत तालब में उतरकर बच्चे को ढूढ़ने की कवायत जारी रखी, वहीं एसडीआरएफ की टीम की मदद से लापता अंशु की तलाश भी की गई। बताया जा रहा कि कई घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब 4:00 बजे लापता अंशु का शव तालाब से बरामद कर लिया गया।

करीब 04 घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार व जयंत पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग एवं एसडीआरएफ की टीम लापता अंशु को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जुटे रहे परंतु उसका शव मिलने से सभी निराश हुए। इधर अपने 07 वर्षीय बालक को खोकर परिजनों का बुरा हाल था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!