
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा अनुभाग द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ परियोजना के प्रशासनिक भवन के सी वी रमन सभागार में दिनांक 27 जून 2025 को किया गया। कार्यशाला के दौरान संकाय सदस्य के रूप में शिक्षक (डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर) राहुल द्विवेदी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीव कुमार साहा, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) श्री डी के अग्रवाल, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं ईधन प्रबंधन) सतेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) दीपू ए, महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवाएँ) देवव्रत त्रिपाठी, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मृणालनी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कामना शर्मा, शिक्षक, पीजीटी हिंदी (डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर) राहुल द्विवेदी, अन्य अपर महाप्रबंधकगण एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति के नोडल अधिकारियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
सर्वप्रथम कार्यशाला में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीव कुमार साहा, अन्य महाप्रबंधकगण शिक्षक (डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर) राहुल द्विवेदी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया गया। महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीव कुमार साहा नें अपने उद्बोधन में कार्यशाला की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस कार्यशाला से हम सभी को कार्यालयीन काम-काज को करने में सहायता मिलेगी। राहुल द्विवेदी द्वारा बताए गए राजभाषा के इतिहास से संबंधित जानकारी से हमारी परियोजना को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा नें उपस्थित सभी को हिंदी के महत्व एवं राजभाषा नीति के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होने कहा कि यह विशेष हिंदी कार्यशाला हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु बहुत ही उपयोगी है और इस तरह की कार्यशाला से हम सभी मे हिंदी के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी। कार्यशाला के दौरान संकाय सदस्य के रूप में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षक (डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर) राहुल द्विवेदी ने हिंदी को राजभाषा बनाने हेतु संघर्ष एवं इतिहास, कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का प्रयोग, राजभाषा का महत्व, हिंदी के वर्तनी के मानकीकरण आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।