
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण और प्रबंधन को लेकर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत महुआ गांव निवासी किसान जग नारायण शाहू को खेत तालाब की सौगात मिली है, जिससे अब उनकी फसलें वर्षा के अभाव में भी सुरक्षित रहेंगी। जग नारायण शाहू ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले उनकी पूरी खेती वर्षा जल पर निर्भर थी। यदि समय पर बारिश नहीं होती थी, तो फसलें सूख जाती थीं और आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाती थी। लेकिन अब खेत तालाब के निर्माण से वे बिना रुकावट फसल की सिंचाई कर सकेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—”खेत तालाब ने मेरी चिंता दूर कर दी है, अब सूखे का डर नहीं रहा।
“जल संरक्षण पर जोर:- प्रदेश में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का उद्देश्य न केवल पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना है, बल्कि नए जल संरचनाओं का निर्माण कर जल संकट को स्थायी समाधान देना है। अभियान के तहत समाज और सरकार मिलकर जल प्रबंधन की दिशा में सार्थक कार्य कर रहे हैं।
जिला प्रशासन का सहयोग:- जिले में संचालित इस योजना के तहत कई किसानों को लाभ मिल रहा है, जिससे कृषि उत्पादन में सुधार और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।