
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी लैंपस पर किसानों को खाद न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया, युवा समाजसेवी राजू गुप्ता के नेतृत्व में किसानों का कहना है कि बारिश हो रही है और समय पर हमें खाद नहीं मिल रहा है जिससे हमें प्राइवेट दुकानों पर ऊंचे दामों में खाद व बीज खरीदना पड़ रहा है ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार उपाध्याय को अपना ज्ञापन दिया और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा और जो खाद लैंपस पर बचा हुआ है उसको जल्द से जल्द बटवाया जाएगा, प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजू गुप्ता समाजसेवी, हरिप्रसाद सलबंधी अध्यक्ष आदिवासी अखाड़ा समिति, रामपाल खरवार पुर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, भगवान दास गुप्ता, रामबाबू खंजर, हरिकिशन गोड, अभिषेक जायसवाल, ज्ञानमती देवी, ग्राम प्रधान राजेंद्र लाल, शिवपूजन यादव, अनवर हुसैन, मुरादू हुसैन, उत्कर्ष गुप्ता, बसंती देवी, रामखेलावन, हरिशंकर,बजरंगी गोड, रामजीत सोनी, चरकू भास्कर, एवम दर्जनों महिला एवं पुरुष शामिल हुए।