
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर के आदेशानुसार 29 जून 2025 को तहसील दुधमनिया अंतर्गत पेट्रोल पंपों की जांच की गई। तहसीलदार सारिका परस्ते के नेतृत्व में ग्राम दुधमनिया स्थित वैष्णवी पेट्रोलपंप, बिंदेश्वरी पेट्रोलपंप तथा ग्राम चुरकी स्थित प्रताप पेट्रोलपंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेट्रोल-डीजल पंप की अनुज्ञप्तियों की वैधता, विस्फोटक अनुज्ञप्ति, भंडारण क्षमता, स्टॉक पंजी, मशीन मीटर रीडिंग, पंप का भौतिक सत्यापन, डिप चार्ट अनुसार स्टॉक का मिलान, घनत्व निरीक्षण (हाइड्रोमीटर रीडिंग एवं तापमान के अनुसार) तथा 5 लीटर कोनिकल माप से मशीन की शुद्धता की जांच की गई। इस कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक शिवनंदन सिंह, पटवारी संतन पांडे, रघुनाथ ठाकुर एवं अंब्रिश बेस मौजूद रहे। निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर आगे की प्रक्रिया के लिए प्रस्तुत की जाएगी।