कोरसर सरपंच डॉ. स्वाति सिंह चंदेल को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले में 30 मार्च 2025 से 30 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लक्षित कार्यों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरसर के सरपंच डॉक्टर स्वाति सिंह चंदेल को सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया बताया जाता है कि ग्राम पंचायत कोरसर सरपंच डॉक्टर स्वाति सिंह चंदेल अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करती है सरकार के प्रत्येक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती डॉक्टर स्वाति सिंह चंदेल व्यक्तित्व की धनी, सरल स्वभाव, मिलनसार प्रवृत्ति की मानी जाती है स्वाति सिंह चंदेल एवं उनके पति वरिष्ठ समाजसेवी सचिन सिंह चंदेल संपूर्ण ग्राम पंचायत के विकास के लिए लगातार प्रयास करते आ रहे हैं बताया जाता है कि उनके ससुर स्वर्गीय धनंजय प्रताप सिंह कई पंचवर्षीय कोरसर ग्राम पंचायत के सरपंच रहे हैं उनके कार्य से प्रभावित लोगों ने उनकी बहू डॉक्टर स्वाति सिंह चंदेल को सरपंच चुना है स्वाति सिंह भी अपने ससुर धनंजय प्रताप सिंह के पद चिन्हों पर चलते नजर आ रही है जिसे लेकर आज देखा जा रहा है कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के लक्षित कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!