
रिपोर्ट – मोहन राणा, हज़ारीबाग :
भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की 94 वीं जयंती के अवसर पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा हजारीबाग जिला कमिटी द्वारा 06 सूत्री मांगों को लेकर हजारीबाग समाहरणालय के सामने हजारीबाग में अनिश्चितकालीन क्रमबद्ध अनशन छठवें दिन हाजारीबाग के माननीय विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने अनशनकारी श्री ब्रह्मदेव शर्मा को नारियल का पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया था। माननीय विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह से बात किया और उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि हमसे जो संबंधित मांग है वह कल 01 जुलाई, 2025 को कार्यालय में वार्ता करके कर देंगे । उक्त आश्वासन के अनुसार
झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा हजारीबाग जिला कमिटी का प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग के उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह से समाहरणालय स्थित कार्यालय में 06 सूत्री मांगों को लेकर आज मिला और सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई ।उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ए सी पी / एम ए सी पी का लाभ और बकाया वर्दी भत्ता का भुगतान करने का मामला का निपटारा जल्द से जल्द इस माह में हो जाएगा । बाकी मांगों पर राज्य सरकार ही निर्णय ले सकती है । प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण डे सिंह , हजारीबाग जिला परिषद सदस्य श्रीमती कुमकुम देवी, जिलाध्यक्ष श्री रामदेव प्रसाद यादव, जिला सचिव श्री मुनिलाल पासवान , दशरथ ठाकुर , प्रोफेसर अनूप ठाकुर, पुष्प देवी ,ब्रह्मदेव शर्मा और सरिता देवी मुख्य रूप से शामिल थे ।
हजारीबाग उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह से संतोषजनक वार्ता होने के बाद झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा हजारीबाग जिला कमिटी द्वारा 6सूत्री मांगों को लेकर हजारीबाग समाहरणालय के सामने 25 जून, 2025 से जारी अनिश्चितकालीन क्रमबद्ध अनशन आंदोलन आज स्थगित कर दिया गया है ।
जिन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमबद्ध अनशन आंदोलन शुरू किया गया था उनमें ए सी पी / एम ए सी पी का लाभ देना , 2016 से बकाया वर्दी भत्ता का भुगदान करना ,सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करना , 01 जनवरी , 1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चौकीदार और दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करना , सेवा विमुक्त और एवजी चौकीदारों को न्याय दिलाने हेतु तत्काल अध्यादेश जारी करना या झारखंड ग्राम चौकीदार ( संशोधन) विधेयक _ 2025 पारित कराना ,झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली_ 2015 में उल्लेखित प्रावधानों केखिलाफ में हजारीबाग जिला में चौकीदारों के रिक्त पदों पर की गई अवैध नियुक्ति को जनहित और राज्यहित में तत्काल रद्द करना