
श्रवण कुमार यादव ब्यूरो बारांबकी :
जिले भर के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को ग्रीष्मावकाश के बाद पहले दिन बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालयों को फूलों, झंडियों, रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया।
सुबह विद्यालय पहुंचते ही बच्चों का शिक्षकों ने रोली-चंदन तिलक, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। विद्यालय प्रांगण बालकलरव और उल्लासमयी नारों से गूंज उठे।
इसके बाद स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण रैली का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के प्रति जागरूकता और स्वच्छता के संदेश के साथ पूरे गांव-कस्बे में रैली निकाली। बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खीर, हलवा व मिष्ठान वितरित कर उत्सव का आनंद और बढ़ाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने बताया कि आज जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वागत उत्सव व जागरूकता रैली आयोजित की गई। सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गईं। साथ ही, खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों का अभिनंदन कर कार्यक्रम में भागीदारी की।
शिक्षा और संस्कार का यह अभिनव उत्सव बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और अभिभावकों में विश्वास का संचार करता नजर आया।