
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (बैढ़न कॉलेज) में लगातार व्याप्त अव्यवस्थाओं और बाहरी तत्वों की दखलंदाजी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता सोमवार को आक्रोशित हो उठे। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बिचौलियों और माहौल बिगाड़ने वालों की शिकायत पहले ही दी जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। इस लापरवाही को लेकर छात्रों का गुस्सा इस कदर भड़का कि वे सीधे बैढ़न कोतवाली पहुंच गए। छात्रों ने संबंधित तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन बैढ़न कोतवाली में पहुंचे ABVP के छात्रों से पुलिस अधिकारियों ने चर्चा की और मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। छात्रों का कहना है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।