मैनपुरी में नवज्योति मेले में महिलाओं द्वारा लगाए जाएंगे विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट व फूड आइटम्स के स्टाल

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ जिला ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मैनपुरी। आज नगर के स्टेशन रोड स्थित कृष्ण मैरिज हॉल में एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें शुची माहेश्वरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12 और 13 जुलाई को नगर के कृष्ण मैरिज हॉल में एक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन 12जुलाई को दोपहर 12.10 पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के कर कमलों द्वारा एवं मुख्य अतिथि संगीता गुप्ता चेयरमैन नगर पालिका परिषद मैनपुरी द्वारा किया जाएगा। मेले में महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु पूरे भारत से हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को इंस्टॉल लगाने के लिए बुलाया है आज इंस्टॉल लगाने वाली सभी महिलाओं ने अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों के विषय में संपूर्ण जानकारी दी। जिसमें
1.श्रेया राठी बाग अजरग प्रिंट के कपड़ों का स्टाल लगाया जाएगा।2.अपिता जी (कोटा) ,साड़ी सूट , लहंगा आदि का स्टाल लगाएंगी, अंजली अग्रवाल द्वारा फिरोजाबाद- की चूड़ी का स्टाल लगाया जाएगा। जीतरी, फर्रुखाबाद की – नमकीन, ब्लॉकपिट ,.सूरत का कुर्ता पजामा, सूट आदि रत्ना तापड़िया द्वारा लगाया जाएगा। सलोनी जैन द्वारा समान सजावट की इंस्टॉल लगा जाएगा। सारिका के द्वारा उरई – सूट, बैडशीट, दिल्ली (आकारामंती – बैडशीट का स्टाल लगेगा । दीक्क्षा विश्वा एवं शिल्पी मिश्रा, द्वारा बुटीक की एस्टल लगाई जाएगी। मधू डे द्वारा फूड आइटम्स का स्टाल लगेगा। गरिमा चन्देल,श्रेया उपाध्‌याय द्वारा ज्वैलरी का स्टाल लगेगा। नन्दनी अग्रवाल द्वारा बेकरी आइटम्स का स्टॉल लगाया जाएगा। नेहा चान्दना , अनामिका वर्मा द्वारा शैपग आर्ट PINIC का स्टाल लगाया जाएगा। सलोनी द्वारा D Brand- बच्चों के कपडे का स्टाल लगाया जाएगा। अलका अरोरा के द्वारा प्रयपुरी आइटम्स का स्टाल लगाया जाएगा।
मेले में हैंडीक्राफ्ट के साथ साथ खाने-पीने के सभी आइटम्स जैसे बर्गर, पिज्जा, म्योनीज, आइसक्रीम, चाट, साउथ-इंडियन डिश, चायनीज, मोमोज आदि के स्टॉल. लगाये जा रहे है।
प्रेसवार्ता में बसंती तापड़िया ने मीडिया को बताया कि मेले का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के कर कमलों द्वारा होगा। सभी नगरवासियों से उन्होंने अपील की कि इस भव्य मेले में आए और मेले के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करे।
प्रेस वार्ता में रिया तापड़िया ने बोलते हुए कहा कि आगरा से होम डेकोर, फिरोजाबाद की चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कायमगंज की बुटीक, इंपोर्टेंट आइटम्स , मेरठ के सूट ब साड़ी, उरई व जयपुर के आइटम, मैनपुरी से भगवान लड्डू गोपाल जी की पोशाक, ज्वैलरी, साड़ी सूट एवं एक्सपोर्ट क्वालिटी के चावल की शॉप, इंस्टॉल लगाने का पूरा प्रयास है हमारा कुल मिलाकर इस मेले में 25- 30 स्टाल लगाए जाएंगे। यह मेला कृष्ण मैरिज हॉल स्टेशन रोड मैनपुरी में दिनांक 12 जुलाई एवं 13 जुलाई 2025 को 2 दिन के लिए समय 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक के लिए लगाया जाएगा। प्रेसवार्ता में पंकज महेश्वरी, बसंती तापड़िया, शुचि माहेश्वरी, रिया तापड़िया ,गरिमा चंदेल, अंजली अग्रवाल, श्रेया राठी, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!