
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी जाॅच समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी, बैठक के दौरान विजय बहादुर पाठक विधान परिषद सदस्य, विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, विधान परिषद सदस्य रतन पाल सिंह, विधायक सदर भूपेश चैबे, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता एवं समिति के सम्मानित सदस्यगण एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान सभापति व समिति के सदस्यगण ने ट्रांसफार्मर की मरम्मत, जनपद में औसत विद्युत आपूर्ति का विवरण, विद्युत उपभोक्ता लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर की स्थिति व उसके रख-रखाव की व्यवस्था, 1912 पर विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व मीटर रीडिंग से से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व कार्यवाही के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की, बैठक के दौरान सभापति ने कहा कि विद्युत समस्या से सम्बन्धित उपभोक्ता द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय सुनिश्चित किया जाये, 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, कृषक बन्धुओं की आजीविका व कृषि खेती सुचारू ढंग से हो, इसके लिए विद्युत आपूर्ति निर्धारित समयावधि में की जाये, जनप्रतिनिधि द्वारा प्राप्त प्र्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, ट्रांसफार्मरों के मरम्मत का कार्य भी निर्धारित समय के अनुसार सुनिश्चित किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में जाॅच समिति द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसका अनुपालन अधिकारीगण निर्धारित समय अवधि में सुनिश्चित करेंगें। ओबरा में पावर प्लांट 2×660, व 5×200 का भी निरीक्षण समिति द्वारा 01 जुलाई,2025 को निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम के ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से भी समिति द्वारा सीधा संवाद किया गया और सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोल रूम में वाटर कूलर व 8-8 घण्टे के शिफ्ट पर जलपान की व्यवस्था ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए की जायें।