
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धानी में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को पूर्व सरपंच स्वर्गीय रामप्रताप पाठक के पुत्र अशोक कुमार पाठक ने तहसील कार्यालय चितरंगी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिससे माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया। ज्ञात हो कि स्व. रामप्रताप पाठक के निधन के कारण पंचायत पद रिक्त हुआ था, जिसके चलते निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा की गई। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अशोक पाठक को उनके पिता की लोकप्रियता और ग्राम में वर्षों से बनी सामाजिक पकड़ का लाभ मिल सकता है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धानी पंचायत की जनता इस बार किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। आने वाले दिनों में अन्य प्रत्याशियों की स्थिति और प्रचार रणनीतियाँ चुनावी समीकरण को और रोचक बनाएंगी।