
श्रवण कुमार यादव, न्यूजलाइन नेटवर्क, ब्यूरो बारांबकी :
स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे अनफिट वाहनों पर परिवहन विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को विशेष सघन चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन दल ने हैदरगढ़ रोड पर एक स्कूल वैन को पकड़ा, जिसकी फिटनेस साल 2008 से फेल पाई गई। मामले को गंभीर मानते हुए टीम ने मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई और वाहन को तत्काल सीज कर दिया।
अभियान में तीन स्कूली वाहन सीज किए गए, जबकि दस अन्य वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
संयुक्त प्रवर्तन दल में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला, यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी और संभागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव शामिल रहे।
टीम ने स्कूल परिसरों में खड़े वाहनों का भी औचक निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। अधिकारियों ने साफ किया कि बिना फिटनेस और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अधिकारियों की सख्त हिदायत — बच्चों की सुरक्षा से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।