एनसीएल ने डीएवी एक्सटेंशन बिल्डिंग का किया शुभारंभ

680 और विद्यार्थियों को मिलेगा शिक्षा की सौगात।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। शनिवार को सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने निगाही परियोजना स्थित डीएवी एक्सटेंशन बिल्डिंग का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी), सुनील प्रसाद सिंह, श्रमिक संघ से जेसीसी सदस्य- सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से बी. एन. सिंह, सीएमओएआई से सर्वेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबन्धक (निगाही), सुमन सौरभ, ए. आर. ओ. (डी.ए.वी.) एमपी जोन, अमिताभ श्रीवास्तव एवं परियोजना से अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। वर्तमान में निगाही परियोजना स्थित डी. ए. वी. विद्यालय में 1500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय के इस भवन विस्तार से अब 680 और विद्यार्थियों को नामांकन का अवसर मिलेगा। एनसीएल द्वारा नवनिर्मित एक्सटेंशन बिल्डिंग में 24 आधुनिक कक्षाएँ एवं प्रयोगशालाएँ शामिल हैं। नइस दौरान अपने उद्बोधन में मनीष कुमार ने शिक्षा को समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने का माध्यम बताते हुए कहा कि एनसीएल द्वारा डीएवी विद्यालय के भवन विस्तार से और अधिक ज़रूरतमन्द बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी एवं उनका सर्वांगीण विकास होगा। एनसीएल द्वारा उक्त विद्यालय के भवन विस्तार से सिंगरौली परिक्षेत्र के शैक्षिक परिदृश्य में सुधार होगा।

इसके अतिरिक्त इस से बच्चों की नामांकन संख्या में वृद्धि के साथ स्थानीय समुदाय को सामाजिक और शैक्षिक रूप से भी लाभ पहुंचेगा। गौरतलब है कि एनसीएल अपने 11 वित्त पोषित विद्यालयों के माध्यम से कर्मियों के बच्चों सहित स्थानीय क्षेत्र के 14,000 से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवार रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!