महापौर रानी अग्रवाल के कार्य प्रणाली से मोरवा की जनता में दिखी नाराजगी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सिंगरौली नगर निगम महापौर रानी अग्रवाल को लेकर अब जनता मुखर होने लगी है। गौरतलब है कि मोरवा पुरानी सब्जी मंडी में निगम द्वारा वाटर आरओ प्लांट करीब 02 साल पहले लगवाया गया था, लेकिन वह एक महीने भी नहीं चला औऱ न ही इसे बनवाया गया। इस वर्ष प्रचंड गर्मी में लोग पानी के लिए तरस गए। पत्रकारों के द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा द्वारा आनन फानन में वाटर आरओ प्लांट को बनवाया गया, लेकिन उससे ठंडा पानी लोगों को फिर भी नसीब नहीं हो सका। वाटर आरो प्लांट बनाने आए मैकेनिकों के द्वारा बताया गया कि इसके 80 फीसदी मशीन खराब हो चुकी है, किसी तरह से इसे चालू किया गया है पर कब तक चलेगा इसकी गारंटी नहीं। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि इस वाटर आरओ प्लांट से ठंडा पानी नहीं मिल सकता क्योंकि सभी मशीन खराब हैं।

अब बड़ा सवाल तो यह है कि इतनी कीमती मशीन 01 महीने के अंदर कैसे खराब हो गई और 02 साल बीत जाने के बाद भी इसका मेंटेनेंस क्यों नहीं करवाया गया। कई अलावा कई वार्डों में सड़क, नाली, जलभराव को लेकर भी मोरवा की जनता जनप्रतिनिधियों के कार्य प्रणाली से काफी नाराज नजर आई। लोगों द्वारा कहा गया कि चुनाव के समय रानी अग्रवाल के द्वारा कई वादे किए गए थे। जैसे प्रापर्टी टैक्स माफ करना एवं दिल्ली के तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खुलवाकर लोगों को स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सुविधा दिलाया जाना सामिल है। लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए बल्कि मोरवा क्षेत्र का विकास रुक गया है। मोरवा क्षेत्र में कभी महापौर रानी अग्रवाल नजर नहीं आती।

Leave a Reply

error: Content is protected !!