तीन दिन में सड़क का मरम्मत नही हुआ तो मोहल्लेवासी करेंगे विरोध प्रदर्शन।

सह ट्रामा सेंटर के पीछे वार्ड क्रमांक 40 एवं 42 ताली का मामला, एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। नपानि के वार्ड क्रमांक 40 एवं 42 ताली के आधा सैकड़ा परिवारों का इन दिनों आना-जाना मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि सिवरेज पाईप लाईन के चलते पूरी सड़क दलदल होकर कीचड़ में तब्दील हो गई है। आज दर्जनों रहवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौप कर तीन का वक्त दिया है।

इस संबंध में रामदयाल गुुप्ता, सुरेन्द्र पटेल, रमाशंकर शाहवाल, बृजेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, अमृतलाल, श्रीराज मिश्रा समेत दर्जनों रहवासियों ने उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली को ज्ञापन सौपते हुये बताया कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के पीछे वार्ड क्रमांक 40 ताली में सैकड़ों परिवार निवास रहता है। पीछले करीब आठ-दस वर्ष पूर्व डब्ल्यूबीएम सड़क बनाई गई थी। जहां अब वह सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सिवरेज पाईप लाईन के कंपनी के ठेकेदार ने सड़क को पूरी तरह से तबाह कर दिया। जहां मरम्मत न होने से सड़क से पैदल चलना मुश्किल है। आगे बताया कि बारिश का समय आ गया है, विद्यालय संचालित हैं, मोहल्ले के नौनिहाल बच्चे कीचड़ से लथपथ होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इतना ही नही ननि आयुक्त, अध्यक्ष, पार्षद को अवगत भी कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। ज्ञापन में आगे बताया कि उक्त सड़क वार्ड क्रमांक 42 में है और वार्ड क्रमांक 40 में निवास रहते हैं। यह तीन दिन के अंदर सड़क का मरम्मत नही कराया तो 08 जुलाई को कलेक्टे्रट के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!