
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रमडिहा पोखरा स्थित शिव मंदिर परिसर में हाल ही में बना चबूतरा पहली ही बारिश में भरभराकर गिर गया। घटना के बाद ग्रामीणों में नाराज़गी है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 में प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद ग्राम पंचायत रमडिहा द्वारा ₹2.47 लाख की लागत से इस चबूतरे का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। उद्देश्य था कि ग्रामीणों को मंदिर परिसर में बैठने की सुविधा मिल सके, लेकिन निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हो सका था कि बारिश में पूरी संरचना धराशायी हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई और गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया। स्थिति यह है कि जब जवाबदेही तय करने की बात आई, तो जिम्मेदार अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्यों की निगरानी में लापरवाही और जवाबदेही की कमी के कारण ऐसा हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।