
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम रमडिहा में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। बीते 10 दिनों के भीतर यहां तीन से अधिक चोरियों की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें करीब 10 लाख रुपये से अधिक के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है। घटनाएं मुख्यतः उन घरों में हुईं, जहां परिजन घर के बाहर सो रहे थे या घर कुछ समय के लिए खाली था। चोर वारदात से पहले संबंधित घरों की निगरानी कर रहे थे, ऐसा ग्रामीणों का कहना है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि अभी तक किसी वारदात का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।

क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में चिंता जरूर है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही इन घटनाओं का सुराग लगाएगी। ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए और बीट व्यवस्था की समीक्षा कर सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाया जाए।