
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के मोरवा क्षेत्र की बदहाल दुद्धीचुआ रोड को लेकर आमजनता में अब भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। सिंगरौली के सांसद, विधायक एवं महापौर रानी अग्रवाल को लेकर जनता ने सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन चुनाव बीतते ही जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की सुध लेना छोड़ दिया है।
बताया गया कि मोरवा की यह पुरानी दुद्धीचुआ रोड अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि करीब 200 मीटर के दायरे में सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है। जलभराव के कारण यह सड़क तालाब जैसी दिखने लगी है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। कई राहगीर गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह सड़क हजारों लोगों की दैनिक आवाजाही का मुख्य मार्ग है, लेकिन वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हुई।
स्थानीय राहगीर बासुदेव शाहू का कहना है कि जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में झांकने तक नहीं आए। महापौर रानी अग्रवाल ने दिल्ली की तर्ज पर सिंगरौली में विकास करने की बात कही थी, लेकिन हकीकत इसके उलट है। जनता अब जागरूक हो गई है और अगली बार चुनाव में ऐसे जनप्रतिनिधियों से हिसाब लेगी।