
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी विकासखंड अंतर्गत सन 1950 में भारत द्वारा प्रारंभ “प्लांटेशन डे” जिसे वृक्षारोपण दिवस भी कहा जाता है जो जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता हैं के अवसर पर प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल दुद्धी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेरक मनमोहक पेंटिंग कला का प्रदर्शन कर विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पेंटिंग कला का नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन, विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति, नगर पंचायत स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने बारी-बारी से पेंटिंग कला कों देखा और मुक्त कंठ से प्रशंसा की। शिक्षार्थियों द्वारा वृक्षों की अंधाधुंध कटान व जल संरक्षण, ध्वनि, वायु प्रदूषण पर आधारित शानदार मनमोहक पेंटिंग कला का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत द्वारा नंदन उपवन में हजारों पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया गया आप सब भी पेड़ पौधे से मिलने वाले जीवन उपयोगी ऑक्सीजन के संरक्षण के लिए जंगलों की रक्षा व पौधा रोपण कर जीवन कों बचाने में मदद करें। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने शानदार पेंटिंग कला प्रदर्शनी की सराहना करते हुए जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए स्वयं द्वारा कई बीघे में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप आज हजारों पौधे वृक्ष के रूप में खडे हैं हमसभी कों भी पौधारोपण करना चाहिए।
नगर पंचायत स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने वृक्षारोपण दिवस पर विद्यालय द्वारा प्रथम आयोजन पर सराहनीय पेंटिंग कला व छायादार एवं फलदार पौधारोपण का आयोजक की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने घर के आस पास व अपने व सार्वजनिक सुरक्षित स्थानों पर पौधा रोपण करने का अपील किया। कहीं सूखा, कहीं अकाल, कहीं घटना जलस्तर, कहीं बाढ़, तो कहीं ग्लोबल वार्मिंग से टूटते ग्लेशियर आदि के बारे में प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण का जीवन में संकल्पित होकर उतारने का आह्वाहन किया।
विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि चेयरमैन, विद्यालय के प्रबंधक, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर आदि द्वारा विद्यालय परिसर में छायादार एवं फलदार पौधारोपण किया गया। आगंतुक अतिथियों का आभार वन्दन विद्यालय के प्रिंसिपल रेशमा शुब्बा द्वारा किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार कनौजिया, मुहम्मद जावेद, अभिषेक कुमार, सुप्रिया पांडेय, यशस्वी कपूर, बलवंत यादव, सुप्रिया गुप्ता, सेबेस्टिन शुब्बा, सुशांत क्षेत्री, रिचा गुरुंग, तरन्नुम खान, मोनिका अध्यापक परिवार सहित हेमंत कुमार सैकड़ो शिक्षार्थी मौके पर मौजूद रहे।