
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी तहसील अंतर्गत आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में रामअवध पांडेय उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम कुलडोंमरी दुद्धी सोनभद्र द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा सनसनीखेज आरोप लगाया है कि तहसील दिवस के प्रार्थना पत्र के निस्तारण में अपने सहखाते की भूमिका फाट का नापी के नाम पर हल्का लेखपाल कुलडोमरी द्वारा रिश्वत देने का दबाव बनाकर 38 हजार रूपये अपने सह खाते की भूमि का फाट अलग नाम करने के लिए लें लिया। न्यायालय द्वारा जमीन खाता अलग सीमा चिन्हित करके विवाद का निस्तारण करने हेतु विगत दिनांक 19 अप्रैल को प्रार्थी ने संपूर्ण समाधान दिवस में आवेदन 281 प्रस्तुत किया था। इसके निस्तारण के नाम पर हल्का लेखपाल द्वारा 30 हजाए रूपये नगद व पुलिस बल से सहयोग के नाम पर 8000 रुपए लिया गया। फिर भी आज तक सीमावर्ती कास्तकारों से सीमा विवाद का निस्तारण नहीं कराया जा सका।
इसके संबंध में पुनः आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस दिनांक 05 जुलाई 2025 को प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम प्रस्तुत किया गया जिसमें नवागत एडीएम वागीश कुमार शुक्ला ने संबंधित लेखपाल को प्रकरण का निस्तारण पुलिस बल के साथ कराने का निर्देश दिया। आगे पीड़ित को कब इंसाफ मिलता है ए वक्त बताएगा।