





बिहार के मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत फ़कुली की बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम।
अमुमन तौड़ पर सुना जाता है और हकीकत भी यही है।कि चोर रात्री में चोरी करता है। लेकिन अब चोर दिन में ही चोरी करने लगा है।
घटना शनिवार के दिन फकुली थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ी परसुराम गांव निवासी पिता कौशल ठाकुर के पुत्र आशुतोष कुमार के घर को चोरों ने ठिकाना बनाया।और गौदरेज से लगभग 6 से 7 लाख के सोने का आभुषण चोरी कर ले भागा।
घटना के संबंध में पीड़िता आषुतोष कुमार ने बताया कि हम दिन के लगभग 11 बजे चंद्रहटी गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक निजी काम के लिए बैंक ड्राफ्ट बनाने गये।उसी बीच लगभग एक घंटे में चोरों ने छत पर चढ़ गया।और सीढ़ी खुली हुई थी। खुले सीढ़ी से चोर ने घर में प्रवेश कर गया।और ड्रेसिंग टेबल में रखे गौदरेज के चावी को निकाल लिया।और गौदरेज खोलकर सिर्फ सोने का लगभग 6 से 7 लाख रूपये का आभुषण चोर चोरी कर ले भागा।जब घर आये तो देखा कि घर में गौदरेज खुला है और सोने के आभूषण का डब्बा पलंग पर विखरा हुआ है।
इस घटना के बाद फकुली थाना मौके पर पहुंची है और मामले को गंभीरता से लिया है।
डोडी परशुराम गांव में स्मैकरों की संख्या अधिक युवाओं में बढ़ी हुई है समय रहते यदि प्रशासन इन लोगों पर ध्यान नहीं दिया तो इस तरह की घटना नित्य दिन होना आम हो जाएगा ।
रिपोर्ट -जीकेपी राजू ( बिहार)