कोटेदारों द्वारा कार्डधारकों का अंगूठा लगवाकर वजन किये गए राशन को कोटेदार के द्वारा गमन करने का प्रयास।

जिला संवाददाता क्राइम रिपोर्ट – अनिल कुमार वर्मा

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत पिंडारी में कोटेदार द्वारा कार्डधारकों का अंगूठा लगवाकर वजन किए गए राशन में से कुछ यूनिट खाद्यान्न निकाल लेने का मामला संज्ञान में आया है।कार्डधारकों द्वारा बताया गया कि उन्होंने सरकारी उचित दर विक्रेता के दुकान पर राशन लेने गये तो उसने मशीन पर राशन रख कर अंगूठा लगवाकर वजन कर लिया और फिर उनके वजन किए हुए खाद्यान्न में से कुछ यूनिट खाद्यान्न निकाल कर अपने गोदाम में पलटवा कर रख लिया। जब कोटेदार से कार्डधारकों द्वारा इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ekyc जिनका अभी तक नहीं हुआ है उनका राशन रोकने का आदेश ऊपर से आया है।
जब आपूर्ति निरीक्षक दुद्धी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि विभागीय सिस्टम में अंगूठा लगवाकर राशन रिलीज कर वजन करने के बाद पुनः कोटेदार द्वारा उस खाद्यान्न को अपने कब्जे में रखने का कोई प्रावधान नहीं है। यदि ऐसा पाया जाता है तो जांच का विषय है। ऐसा पाया गया तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक वैसे तो कोटेदार के इस करतूत से गांव के लगभग सैकड़ों कार्डधारक शोषित हुए है जिनमें से सरिता देवी पत्नी विनेशर लाल, चुनकुंवर पत्नी भगवती प्रसाद को आठ यूनिट में से मात्र छह यूनिट राशन मिला, शेष दो यूनिट राशन वजन के बाद निकाल लिया गया, कुसुम देवी पत्नी अंगद विश्वकर्मा चार में से दो यूनिट मिला दो यूनिट निकाल लिया गया, ऊषा देवी पत्नी सारदा प्रसाद पांच यूनिट में से तीन मिला 02 यूनिट निकाल लिया गया, राजमंति देवी पत्नी अशर्फी लाल तीन यूनिट में से दो मिला 01 यूनिट निकाल लिया गया, वहीं सरला देवी पत्नी दिनेश कुमार जायसवाल 05 यूनिट में पूरा 25 किलो राशन वजन करने के बाद अपने गोदाम में पलटवा लिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!