म्योरपुर में बड़े अकीदत के साथ निकला गया गया मुहर्रम का जुलुस।

न्यूजलाइन नेटवर्क- म्योरपुर संवाददाता – अहमद राजा

म्योरपुर/सोनभद्र। योरपुर में मोहर्रम पूरी शिद्दत एवं अकीदत के साथ मनाया गया। फिज़ा में हर तरफ या हुसैन – या अली की सदाए गुंजायमान रही। मुहर्रम की दस तारीख यानी बुधवार को मुस्लिम बंधुओं ने कर्बला की जंग में शहीद इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। वही चंद्रभान नगर की ताजिया और म्योरपुर की ताजिया को मुकर्रर जगह पर मिलान कराया गया साथ ही साथ या हुसैन – या अली की सदाए गूंजती रही वही जुलुस चंद्रभान नगर से होती हुई म्योरपुर क़स्बा चौराहा पर युवाओं ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाया घंटो प्रदर्शन के बाद लीलासी मोड से सरकारी हॉस्पिटल होते कर्बला पहुंच दफ़न की गई सुरक्षा के मद्देनज़र म्योरपुर पुलिस मुस्तैद रही। म्योरपुर जामा मस्जिद के सादर मो0
अयूब अहमद, नजीर हुसैन, रफीक अहमद, टावर अब्बास, सलमान अली, अहमद राजा, लड्डू भाई, मोo मोसीम, वकील अहमद, बेलाल अहम, मो0 सूफ़ी, मो0 फैज़, छोटन भाई, तमाम लोगो मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!