वन महोत्सव के अवसर पर स्थानीय लोगों व वन विभाग ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण।

न्यूजलाइन नेटवर्क- संवाददाता बीजपुर – आत्माराम

बीजपुर/सोनभद्र। बताते चलें कि शासनादेश के क्रम में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृहद वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत जरहा वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरतीडांड में रविवार को कंपार्ट नं० 1 में 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सा.वा.सा. रोपावनी मे जिला पंचायत सदस्य जनकधारी सिंह, सिंदूर ग्राम प्रधान प्यारे मोहन, ग्राम सभा धरतीडांड के भूतपूर्व ग्राम प्रधान शिवकुमार सिंह सहित ग्राम सभा के अन्य सम्मानित ग्रामीण और महिला एवं जरहा रेंज के अधिकारी एवं वन कर्मचारियों की उपस्थिति में आज वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वृक्षारोपण कर किया गया।
इस मौके पर जरहा रेंजर सुधीर कुमार सिंह ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील किया कि हर घर में लोग जितने परिवार हो, उतना पेड़ जरूर लगाए ताकि हमें और हमारे आने वाले पीढ़ियों को शुद्ध वायु, प्रदूषण मुक्त जीवन मिल सके। उन्होंने बताया कि जितना पेड़ पौधे होंगे उतना ही लोगों को शुद्ध हवा मिलेगा। पेड़ पौधे होने से सामान्य वातावरण बना रहेगा। लोग हरे पेड़ों को न काटें, बल्कि उसकी रक्षा करें। पेड़ हमारे लिए मुख्य धरोहर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!