
न्यूजलाइन नेटवर्क- जिला संवाददाता क्राइम- अनिल कुमार वर्मा
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एनटीपीसी रिहंद में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा वित्तीय साक्षरता बढ़ाने, सामाजिक सुरक्षा को सशक्त करने, युवाओं को रोजगार हेतु सक्षम बनाने एवं देश में रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBY)” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में, PMVBY के प्रति नियोक्ताओं और आम नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने हेतु कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, वाराणसी द्वारा कर्मचारी विकास केंद्र के नेहरू हाल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रभारी नीरज श्रीवास्तव ने की।
उक्त कार्यक्रम में ईपीएफओ प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के प्रमुख ठेकेदार प्रतिष्ठान – जैसे मेसर्स भरत कंस्ट्रक्शन, मेसर्स प्रमाटेक, मेसर्स पवन कंस्ट्रक्शन आदि के अनुज्ञापी, भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि सीटू, एटक, एवं एनओएआर के समक्ष PMVBY की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस योजना के अंतर्गत औपचारिक कार्यबल में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, रोजगार क्षमता के विकास तथा नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहन प्रदान करने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।इसके पश्चात प्रशासनिक भवन स्थित मंथन प्रेक्षागृह में एनटीपीसी रिहंद के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान श्री नीरज श्रीवास्तव ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और उससे संबंधित प्रक्रियाओं पर चर्चा की। एनटीपीसी रिहंद के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए योजनाओं को अधिक से अधिक श्रमिकों तक पहुंचने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।