
न्यूज़लाइन नेटवर्क फर्रुखाबाद
थाना कादरीगेट क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बने सेप्टिक टैंक में हुए ब्लास्ट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। हादसे में कई छात्र घायल हुए और एक युवक की मौत भी हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए रविवार को कानपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) श्री हरीश चंदर तथा फतेहगढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीमती आरती सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए कि घटना की जांच हर स्तर पर की जाए और लापरवाही सामने आने पर किसी को बख्शा न जाए।
एसपी फतेहगढ़ श्रीमती आरती सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम मौके पर काम कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी भी प्राप्त की। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।