न्यूज़लाइन नेटवर्क
अमृतपुर फर्रुखाबाद

गंगा में आई बाढ़ ने न केवल ग्रामीणों की जिंदगी और खेती को प्रभावित किया, बल्कि सड़क और पुलियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। हजारों करोड़ रुपए के सरकारी धन से बनी संरचनाओं में बाढ़ के दौरान हुए नुकसान ने अधिकारियों और आम जनता के लिए चिंता बढ़ा दी है।ग्राम बिरसिंहपुर में हाल ही में बनी पुलिया बाढ़ में ध्वस्त हो गई। पुलिया निर्माण से पहले ही इस परियोजना की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन बाढ़ के पानी ने असली हकीकत उजागर कर दी। पुलिया बीच से चटक गई और इसके साइड में भी मोटी दरारें दिखाई दीं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का निर्माण अमानक तरीके से किया गया था। इसमें जमीनी तैयारी खराब थी, गहराई बहुत कम थी और सरिया, सीमेंट व मोरम का उपयोग भी पर्याप्त नहीं हुआ। इस कमी के चलते पुलिया कमजोर साबित हुई और बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई।ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस निर्माण की जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचार का पूरा खेल सामने आएगा। बाढ़ और बरसात ने इस अमानक निर्माण की पोल खोल दी है और अब ठेकेदारों की लापरवाही सार्वजनिक हो गई है।
सरकारी स्तर पर इस मामले की जांच कराए जाने की मांग जोर पकड़ रही है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाह परियोजनाओं को रोका जा सके।