
न्यूज़लाइन नेटवर्क
अमृतपुर फर्रुखाबाद
राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रविवार को शुरू हो गया। जिसके तहत न सिर्फ रैली निकाली गई बल्कि जागरूकता गोष्ठी भी हुई।डाक्टर हिमांशु राजपूत ने परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का शुभारंभ सदर विधायक रवि शर्मा और शिक्षक विधायक डाॅ. बाबूलाल तिवारी ने किया। रैली में कस्बा न की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां, फॉगिंग वाहन व मलेरिया विभाग के कर्मचारी जागरुकता के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर निकले।वाहन रैली के बाद हुई जागरुकता गोष्ठी हुई। इसमें चिकित्सा स्वास्थ्य बीपीएम रोहित कुमार ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। घर-घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। दस्तक अभियान में बुखार के रोगियों, टीबी, कुष्ठ और कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड की जाएगी इस मौके क्षेत्र के तीन दर्जन से ज्यादा आशाओं के साथ रैली निकाली गई इस मौके पर डॉक्टर हिमांशु राजपूत बीपीएम रोहित कुमार फार्मासिस्ट ज्ञानपाल आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।