
गंगा स्नान करने आई महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया जागरूक
न्यूज़लाइन नेटवर्क
फर्रुखाबाद राहुल सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों से एंटी रोमियो टीम / महिला सुरक्षा विशेष दल ने जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया।थाना कम्पिल, अमृतपुर, नवाबगंज, राजेपुर और कमालगंज क्षेत्र में एंटी रोमियो टीमों ने भीड़भाड़ वाले बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। पुलिस टीमों ने राह चलती युवतियों व महिलाओं को संबोधित कर उनसे निडर होकर अपने अधिकारों और हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करने की अपील की।थाना कोतवाली फर्रुखाबाद की टीम ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चढ़कर महिला यात्रियों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। टीम ने समझाया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करें, ताकि त्वरित मदद मिल सके।शरद पूर्णिमा के अवसर पर थाना कादरी गेट और फतेहगढ़ महिला थाना की टीमों ने पांचालघाट व कच्चाघाट पर पहुंचकर पूजा-पाठ करने आई महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जागरूकता दी। वहां मौजूद भीड़ को हेल्पलाइन नंबरों का महत्व और उनके सही उपयोग के बारे में जानकारी दी।थाना जहानगंज की टीम ने ग्राम पतौजा स्थित मदरसे में जाकर मुस्लिम महिलाओं और बालिकाओं से संवाद किया। उन्हें भी महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।181 महिला हेल्पलाइन,1090 वूमेन पावर लाइन,112 आपातकालीन पुलिस सेवा,108 एंबुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,102 गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए,1930 साइबर हेल्पलाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,101 अग्निशमन सेवा के बारे में जानकारी दी गई.इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना, उनमें आत्मविश्वास भरना और उन्हें यह विश्वास दिलाना है कि किसी भी परिस्थिति में पुलिस और प्रशासन उनके साथ खड़ा है।आज के इस अभियान में थाना कम्पिल, फतेहगढ़, कोतवाली, कादरी गेट, नवाबगंज, राजेपुर, जहानगंज, अमृतपुर और कमालगंज की टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। हर जगह महिलाओं व छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे सुरक्षा के लिए जागरूक और सजग रहने की अपील की गई।