फतेहगढ़ में विधान परिषद याचिका समिति की गोष्ठी, विकास कार्यों व जनहित योजनाओं की समीक्षा


न्यूज़लाइन नेटवर्क
फर्रुखाबाद
कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति द्वारा अध्ययन भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में जिले में चल रहे विकास कार्यों, जनहित से जुड़ी सरकारी योजनाओं और विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई।
समिति ने विभागवार प्रस्तुतियों को सुना और संबंधित अधिकारियों से जनहितकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति, लाभार्थियों तक पहुंच एवं पारदर्शिता के विषय में जानकारी प्राप्त की। साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विकास की गति और जनसमस्याओं के समाधान पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने जिले में चल रहे प्रमुख कार्यों की जानकारी दी और आगामी योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। वहीं पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ श्रीमती आरती सिंह ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रकाश डाला और सुरक्षा व महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की प्रगति साझा की।
गोष्ठी में समिति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर व पारदर्शी तरीके से पहुँचे। समिति ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान देखी गई व्यवस्थाओं और समस्याओं का भी जिक्र किया और सुधारात्मक कदम उठाने पर बल दिया।बैठक में जनपद के अन्य उच्चाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी का माहौल सकारात्मक और परिणामोन्मुखी रहा, जहाँ विकास कार्यों की गति तेज करने व आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर गहन चर्चा हुई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!