थाना अमृतपुर क्षेत्र के अमैयापुर गांव में कई दिनों से चल रहा था जुआ का अड्डा, ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस ने मारा छापा



पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौके पर बरामद किए गए 8070 रुपये जबकि ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने मौके से बरामद किया लगभग दो लाख रुपए

न्यूज़लाइन नेटवर्क
अमृतपुर फर्रुखाबाद

जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर में चल रहे खुलेआम जुआखोरी के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 7 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौके से 2 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन और 8070 रुपए नगद और 7 जुआरियों को  पकड़ा गया। कई जुआरी भागने में सफल हुए, लेकिन पुलिस ने सात लोगों को पकड़ने की जानकारी दी।पुलिस ने सभी बरामद सामान और नगद राशि को कब्जे में लेकर थाने ले जाकर रिकार्ड दर्ज किया। इसे जिले में जुआखोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम कदम बताया गया।अमैयापुर में इस तरह का खुला जुआखोरी अड्डा लंबे समय से सक्रिय था और इलाके में असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी काले धंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध जुआखोरी की सूचना तुरंत दें, ताकि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था क़ायम रखी जा सके।
इनसेट
ग्रामीणों और विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमैयापुर गांव में शाहजहांपुर बॉर्डर के पास लगभग बीते 5 दिनों से लगातार जुआ हो रहा है। जहां पर दर्जनों की संख्या में जुआरी इकट्ठे होते हैं। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को भी लगभग 25- 30 जुआरी मौके पर जुआ खेल रहे थे। अचानक पहुंची पुलिस को देखकर कुछ जारी इधर-उधर भाग गए जबकि पुलिस ने मौके से सात जुआरियों को पकड़ लिया और कुछ मोटरसाइकिलें भी पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके पर से लगभग दो लाख रुपए  की नगद धनराशि पकड़ी।ग्रामीणों का कहना है कि पकड़े हुए जुआरियों में से किसी के पास 35 हजार तो किसी के पास 30 हजार तो किसी के पास 40 हजार रुपए पकड़े गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी जुआरियों  के पास मौके पर पैसे थे। ऐसे में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार और थाना अमृतपुर पुलिस द्वारा बरामद किए गए रुपयो की दी गई जानकारी के अनुसार काफी बड़ा अंतर प्रतीत होता है। यदि मामले की सही तरीके से जांच की जाए तब ही इसकी वास्तविकता तक पहुंचा जा सकता है। फिर भी जो भी हो थाना अमृतपुर पुलिस द्वारा इन जुआरियों को पकड़कर अच्छा कार्य प्रदर्शित किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!