लोहिया अस्पताल के बाहर अवैध एंबुलेंस अड्डा, ट्रैफिक पुलिस ने किए कई गाड़ियों के चालान


न्यूज़लाइन नेटवर्क
फर्रुखाबाद

थाना कादरी गेट क्षेत्र के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल के बाहर अवैध रूप से वर्षों से संचालित हो रहा एंबुलेंस अड्डा आखिरकार प्रशासन की नज़रों में आ गया। सड़क किनारे खड़ी इन एंबुलेंसों ने न केवल अस्पताल क्षेत्र को जाम से जकड़ रखा था, बल्कि मरीजों से मनमानी वसूली का अड्डा भी बना लिया था।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अड्डा कोई नया नहीं है, बल्कि वर्षों से बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है। एंबुलेंस चालक मरीजों से मनमाने दाम वसूलते हैं और कई बार अस्वीकृत, फिटनेस समाप्त या बिना पंजीकरण की गाड़ियाँ भी धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ाई जाती हैं।सड़क किनारे खड़ी इन एंबुलेंसों के कारण जाम की स्थिति आम हो गई है, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुँचने में भारी परेशानी होती है।मामले की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और सख्ती दिखाते हुए लगभग 20 से 25 एंबुलेंसों के चालान किए।उन्होंने बताया कि जांच में कई वाहनों के अभिलेख अधूरे मिले, जबकि कुछ गाड़ियों की फिटनेस पूरी तरह समाप्त हो चुकी थी। सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अवैध रूप से खड़ी और संचालित एंबुलेंसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर अस्पताल परिसर और सड़कों पर अड्डेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”चालानों की राशि ₹2500 से लेकर ₹12,500 तक बताई गई है।अस्पताल आने वाले मरीजों और स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि प्रशासन को स्थायी रूप से इन अवैध एंबुलेंस अड्डों को हटाने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि सड़कें खुली रहें और मरीजों को जाम से मुक्ति मिले।

Leave a Reply

error: Content is protected !!