न्यूज़लाइन नेटवर्क
नवाबगंज फर्रुखाबाद
जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के गांव गौरा निवासी शिवम यादव शुक्रवार थाना मेरापुर के गांव नगला खोंटा निवासी अपने बहनोई रमेश चंद्र के घर बाइक से जा रहा था। शाम लगभग 6 बजे शिवम जैसे ही थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर के पास पहुंचा। उसी समय पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर शिवम की बाइक को रोक लिया। युवक व उसका साथी शिवम से गाड़ी की किस्त जमा करने की बात करने लगे। जिस पर शिवम ने एक किस्त बकाया होने की जानकारी देते हुए मौके पर रुपए न होने की बात कहकर घर पहुंचकर किस्त जमा करने की बात कही। जिस पर युवक उत्तेजित हो गए। युवकों ने फोन कर अन्य युवको को भी मौके पर बुला लिया। शिवम ने आरोप लगाया कि युवकों ने जेब में रखे 3 हजार रुपए, एक सोने की अंगूठी और धमकाकर 2 हजार रुपए अपने फोन में डलवा लिए। शिवम को युवकों द्वारा ठगी होने का अहसास हुआ। शनिवार शिवम यादव अपने एक रिश्तेदार के साथ थाने पहुंचकर युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांचकर कारवाही करने का भरोसा दिया।