
न्यूज़लाइन नेटवर्क
फर्रुखाबाद राहुल सिंह राठौर
“मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में एक जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने बालिकाओं एवं विद्यालय की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, और अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि— “आज की बालिका कल का भविष्य है, इसलिए उन्हें निर्भय होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकगण एवं छात्राओं ने मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा से जुड़ी शपथ भी ली। छात्राओं द्वारा नारी सम्मान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनों ने सराहा।पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1098 की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में इनका प्रयोग करने से पुलिस तत्परता से सहायता प्रदान करती है। उन्होंने समाज से भी अपील की कि सभी लोग मिलकर बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए एकजुट हों।
कार्यक्रम का उद्देश्य— समाज में महिलाओं की भूमिका, अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा।