
बंदियों की सुविधाओं का लिया जायजा
न्यूज़लाइन नेटवर्क
फर्रुखाबाद
जिलाधिकारी फर्रुखाबाद एवं पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ ने शुक्रवार को जिला कारागार और केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल चिकित्सालय, पुरुष एवं महिला बंदियों की बैरकों सहित संपूर्ण परिसर का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों के भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाओं, जल एवं स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप बनाए रखी जाएं।जिलाधिकारी ने जेल परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर बल दिया। अधिकारियों ने कहा कि बंदियों के सुधार हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाया जाए ताकि वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।