नवाबगंज के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला





राम बारात में भगवान गणेश, श्री राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न आदि स्वरूपों का हुआ पूजन





न्यूज़लाइन नेटवर्क
नवाबगंज फर्रुखाबाद






  नवाबगंज के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार रात अचरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस से शुरू हुई राम बारात में भगवान गणेश, श्री राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न आदि स्वरूपों का पूजन कर बारात का शुभारंभ कराया गया। बारात को नगर के मुख्य मार्ग पर बैंड बाजो के साथ घुमाया गया। बारात में गुरु विश्वामित्र, शिव शंकर, मां दुर्गा, भारत माता, खाटू श्याम, हनुमान जी, शनिदेव, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, मां सरस्वती आदि देवी देवताओं की झांकियो का नगर में लोगो ने जगह जगह पूजन कर बारात का स्वागत कर पुष्प वर्षा की। इस दौरान 22 झाकियां निकली गई। बारात को मुहल्ला पुराना गनीपुर में पंडित पूरन प्रकाश चतुर्वेदी के घर पर स्थित जनकपुरी ले जाया गया। जहां भगवान राम सीता का विवाह विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। बारात में बैंड बाजो, डीजे की धुनों पर बाराती खूब थिरके। भगवान राम की बारात देखने के लिए नगर सहित कई गांव के लोगों की भीड़ से दुकानों की छत व गलियों भरी पड़ी थी।
  कमेटी अध्यक्ष नन्ने वर्मा, मेला प्रबंधक प्रमोद मिश्रा, कमल भारद्वाज, आकाश गुप्ता, आदेश राठौर, अजय वर्मा, आकाश सिंह, नरेश राठौर, स्वर्ण स्वरूप, विनीत भारद्वाज ने ब्यबस्था संभाली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!