दो दिन में दो बड़ी चोरियां, अमृतपुर पुलिस के सामने चुनौती — अब तक नहीं हुआ खुलासा



न्यूज़लाइन नेटवर्क अमृतपुर फर्रुखाबाद

जनपद के थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम पंचायत पिथनापुर में दो दिन के भीतर हुई अलग-अलग चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लगातार हो रही घटनाओं से गांव के लोग अब रात में जागकर चौकसी करने को मजबूर हैं।
पहली घटना 31 अक्तूबर 2025 की है, जब ग्राम निवासी अर्पित शुक्ला के खेत में लगी समर पर से पानी लगाने वाली लगभग दो कुंतल पाइप चोरी कर ली गई। वहीं, दूसरी वारदात अगले ही दिन 1 नवम्बर 2025 की रात करीब 12:30 बजे हुई, जिसमें राजेश सिंह के खेत से पानी लगाने वाला मोनोब्लॉक चोरी हो गया। जिसकी शिकायत दोनों लोगों ने थाना अमृतपुर में की वहीं थाने में मौजूद क्षेत्र अधिकारी ने तहरीर को आगे बढ़ते हुए थाना प्रभारी मोनू शाक्य को दी और शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा जल्द ही चोरों को पड़कर उन पर कार्रवाई की जाए।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटनाओं की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों का खुलासा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर दो दिन में दो चोरी की वारदातें होने के बाद भी अब तक कोई ठोस सुराग हाथ क्यों नहीं लगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!