सत्ता की आड़ में प्रधान अहमदगंज लूट किये जा रहा है मनरेगा योजना का  रूपया



न्यूज़लाइन नेटवर्क
शमसाबाद फर्रुखाबाद

शमसाबाद विकास खंड की    ग्राम पंचायत है अहमदगंज जहां अहमदगंज मैंन चौराहे से गन्डूआ रोड तक चकमार्ग पर कार्य होना दर्शाया जा रहा है इस कार्य में 9 मस्ट रोल दर्शाकर 68 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी मनरेगा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है,इस कार्य में  महिला मजदूरों को कार्य करते हुए दर्शाया जा रहा है, जब कार्य करने के संबंध में महिलाओं से जानकारी की गई तो उन्होंने किसी भी कार्य करने से साफ साफ इनकार कर दिया उन्होंने कहा उन्हें चूल्हा चौका करने से ही फुर्सत नहीं है तो मनरेगा में मजदूरी करने कहां से जा पाएंगी,उन्होंने कहा कि प्रधान ब रोजगार सेवक दलबीर द्वारा फर्जीवाड़ा कर उनकी हाजिरी लगाई जा रही है,
जब हकीकत में मौके पर जाकर देखा गया तो वहां वाहर मजदूर ही कार्य कर रहे थे,सबसे आश्चर्य जनक बात ये है कि जब धरातल पर कार्य हो रहा है तो फिर मनरेगा पोर्टल पर मज़दूरों की हाजिरी अपलोड क्यों की जा रही है, दिखाई दिया सबसे मजे की बात यह है की प्रधान द्वारा लोग अपने खेतों की तरफ घूमने जाते हैं उन्हीं लोगों को खड़ा करके फर्जी फोटो अपलोड कर दिया जाता है क्या जिम्मेदार अधिकारी कोई मौके पर देखने नहीं आते हैं खुलेआम मनरेगा में लूट हो रही है सरकार गरीबों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना चला रही है लेकिन प्रधान अपनी जेब भरने में लगे हैं ऐसे प्रधानों पर कब करवाई होगी यह देखने वाली बात है
जब इस संबंध में एपीओ कुलदीप यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया  कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!