पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत उपनिरीक्षक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

रिपोर्ट – लविशा सिंह, मेरठ।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के उपरांत उपचार के दौरान उपनिरीक्षक यातायात श्री मिन्तर कुमार का निधन हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय एवं अन्य पुलिस अधिकारीगणों ने पुलिस लाइन मेरठ में शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत कर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दो दिन पूर्व श्री मिन्तर कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु कैलाशी हॉस्पिटल कंकरखेडा मेरठ में भर्ती कराया गया। चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका निधन हो गया। उ0नि0 श्री मिन्तर कुमार मूल रूप से जनपद शामली के निवासी थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय ने कहा कि दिवंगत उपनिरीक्षक की अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण हमेशा स्मरणीय रहेगा। पुलिस बल उनके योगदान को कभी नहीं भुलाएगा। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत उपनिरीक्षक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!