ग्राम प्रधान ने फर्जी वाउचर लगाकर 25 हजार हड़पे, नाव किसी और गांव भेज दी

प्रधान ससुर धर्मसिंह


न्यूज़लाइन नेटवर्क
अमृतपुर फर्रुखाबाद

जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुसैनपुर हड़ाई में ग्राम प्रधान और संबंधित सचिव पर सरकारी धन के गबन का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने फर्जी वाउचर लगाकर 25 हजार रुपए का घोटाला किया है।प्राप्त
जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान के ससुर धर्म सिंह ने “बाबा नीव करोरी एंटरप्राइजेज एंड सप्लायर” नाम की एक फर्म के माध्यम से वाउचर बनवाया। इस फर्म का पता राजेपुर राठौरी बताया गया, लेकिन जब जब इस बारे में पता किया गया  तो पाया कि वहां ऐसी कोई फर्म मौजूद ही नहीं है।ग्रामीणों ने बताया कि “हमारे गांव में न तो कोई नाव खरीदी गई और न ही यहां कोई सप्लायर आया।” सवाल यह भी उठता है कि जब नाव खरीदी ही नहीं गई तो 25 हजार रुपए कहां गए?
इस पूरे मामले पर जब ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि नाव ग्राम प्रधान के फंड से खरीदी गई थी, लेकिन उसे विशिंगपुर गांव भेज दिया गया, वह भी विधायक सुशील शाक्य के कहने पर।अब सवाल यह उठता है कि —क्या विधायक के निर्देश पर हुसैनपुर हड़ाई की निधि से खरीदी गई नाव विशिंगपुर भेजी गई?क्या इस घोटाले में बिरसिंहपुर गांव भी शामिल है? यह भी बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत हुसैनपुर हड़ाई में 45 हजार रुपए की रिकवरी भी लगाई गई थी, जिसे धर्म सिंह ने ब्लॉक राजेपुर में जमा किया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि ग्राम प्रधान के परिवार पर पहले भी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लग चुके हैं।ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर कराई जाए, ताकि सरकारी धन की बंदरबांट करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!