रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 21 जून– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा ‘‘माटीकला कौशल विकास योजना’’ के अन्तर्गत जनपद के माटीकला के कामगारों/शिल्पकारों को 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाये जाने का निर्णय लिया गया है। योजनान्तर्गत माटीकला के ऐसे कामगार/शिल्पकार जिनके परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी विभाग/संस्था द्वारा माटीकला शिल्पकारी का प्रशिक्षण प्राप्त न किये हों तथा जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के बीच हो, को निःशुल्क 15 दिवस का शिल्पकारी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण अवधि में रू0 250.00 प्रतिदिन की दर से प्रशिक्षुवृत्ति भी प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को दिया जाएगा। इस हेतु जनपद के इच्छुक कामगार/शिल्पकार जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है, वे 01 जुलाई 2024 तक माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित पोर्टल upmatikalaboard.in पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिधारी, आजमगढ़ से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर आवेदन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। योजना के तहत एक परिवार के एक ही कामगार/शिल्पकार पात्र होंगे। कार्यालय में फार्म जमा करते समय पासपोर्ट साईज का एक फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा करना अनिवार्य होगा।