न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की जिला इकाई मुंगेली का प्रथम मासिक बैठक का आयोजन शनि मंदिर परिसर में किया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की वंदना ध्येय गीत से प्रारंभ हुईl साध्यति संस्कार भारती भारते न वजीवन म तत्पश्चात शनि मंदिर के पुजारी रामकृष्ण पांडे द्वारा नवीन कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गयाl
शपथ ग्रहण के पश्चात आगामी वार्षिक योजना की रूपरेखा पर चर्चा की गईl जिसमें कार्यकारिणी में नए सदस्यों को जोड़ने पर विचार सर्व सहमति से पारित किया गयाl संस्कार भारती अध्यक्ष रमेश कूलमित्र ने बताया कि आगामी माह 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम मां काली मंदिर स्थित परिसर खर्री पारl मुंगेली में मनाया जाएगाl इसी प्रकार अगस्त में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया जायेगा जिसमेकृष्णा सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगाl
माह नवंबर में दीपावली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगीl कला से जुड़े हुए व्यक्तियों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगीl वर्तमान में बदलती हुई पश्चिमी सभ्यता की परिपेक्ष में सनातन धर्म परंपरा संस्कार भारती का संस्कार युक्त कार्यक्रमों की महती आवश्यकता हैl जिसमें सभी समाज सभी धर्म के लोगों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाl
रिसोर्स पर रमेश कुलमित्र, राकेश गुप्त, रामकृपाल सिंह, मोहन उपाध्याय, शिवकुमार राजपूत, शेषपाल बैस, डोमन दीक्षित, ज्वाला कश्यप, जगदीश देवांगन एवं विजय पांडे सहित कार्यकारिणी के सदस्य गण उपस्थित रहेl वंदे मातरम गीत एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गयाl